सोनू आलम को बनाया गया जद (यू.) बिहार प्रदेश सचिव
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
नगरा (सारण)। प्रखंड के खैरा पंचायत निवासी शाजिद आलम उर्फ़ सोनू आलम को अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ जद(यू.) के प्रदेश अध्यक्ष संतोष महतो ने प्रदेश कार्यालय पटना में आमंत्रित कर उन्हें बिहार प्रदेश सचिव मनोनित किया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सोनू आलम पार्टी के युवा, उच्च शिक्षा प्राप्त, समर्पित और सच्चे सिपाही है। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में पार्टी की जीत में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। जेडीयू मीडिया सेल के मढ़ौरा विधानसभा प्रभारी के रूप में पार्टी संगठन के मजबूती के लिए पहले से ही काम कर रहे हैं। सोनू आलम ने शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि जद(यू.) के राष्ट्रिय अध्यक्ष सह बिहार के माननीय मुख्यमन्त्री श्री नीतीश कुमार के सपनों का विकसित और समृद्ध बिहार बनाने के लिए जितना भी मेहनत और संघर्ष करना पड़े,उसके लिए हम दृढ संकल्पित हैं। पिछड़ा, अतिपिछड़ा, दलित उत्थान और हिन्दू- मुलिम एकता के लिए काम करेंगे। सारण जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, जयप्रकाश महतो, पूर्व विधायक मंटू सिंह, मो. फिरोज, अनिल सिंह, सुरेश सिंह, नगरा प्रखंड जदयू अध्यक्ष मोहम्मद शहाबुद्दीन मंसूरी, रवि प्रकाश, माधवी सिंह, धर्मेंद्र शर्मा, रितेश पटेल, हरजेन्द्र प्रसाद, अजीमुद्दीन अंसारी, रेनू देवी, शम्भू मांझी, कुसुम रानी, मुन्ना पटेल, सद्दाम हुसैन और अन्य जदयू नेताओं ने बधाई और शुभकामनाएं दी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा