कैंडल जला कर जलालपुर में लोगों ने मनीषा बाल्मीकि को दी श्रद्धांजलि
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
जलालपुर (सारण)। जलालपुर प्रखण्ड के कोपा गांव के सैकड़ो लोगो ने हाथरस में दबंगों द्वारा ज्यादती और दरिंदगी का शिकार समाज की एक बेटी की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत पर गुस्से का इजहार किया। सैकड़ों लोगों ने दलित युवती को मोमबत्ती जला कर श्रद्धांजलि देते हुए आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। श्रद्धांजलि सभा के नेतृत्व कर रहे भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के जिला उपाध्यक्ष गुलाब खान ने कहा कि चौदह सितंबर को समाज की एक बेटी पर हाथरस में दबंगई दिखाई गई। वह जिंदगी और मौत से लड़ रही थी। आज उसने दिल्ली में एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। प्रशासन मामले में आरोपियों को फांसी की सजा दे और पीड़ित परिवार के एक सदरस्य को नौकरी दे। अगर हमारी बहन को न्याय नहीं मिलता है तो हमारी पार्टी भाई चंद्रशेखर आजाद रावण की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्तर का आंदोलन करेगी। श्रद्धांजलि सभा में गुफरान खान, विंदेश्वरी ठाकुर, राकेश राम, विनोद कुमार, मुख्तार शर्मा, रोहित शाह, आलम बाबा, भोलू खान, शाहिद खान, सतीश शर्मा आदि लोग मौजूद थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा