कुलपति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई वित्त समिति की बैठक
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। बुधवार को जेपीयू के कुलपति डॉ फारूक अली की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में वित्त समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की शुरूआत करते हुए समिति के सदस्यगण द्वारा सामान्य परिचय के दौरान विश्वविद्यालय के व्यवस्थित विकास हेतु चर्चा-परिचर्चा किया गया। अधिषद् सदस्य सह बिहार विधान परिषद् सदस्य प्रो॰ वीरेन्द्र नारायण यादव ने परिचय के दौरान विश्वविद्यालय की स्थापना से लेकर आज तक की स्थिति-परिस्थिति से संक्षेप में अवगत कराया। बैठक में समिति ने सर्वसम्मति से दैनिक वेतन भोगी सफ़ाई कर्मी के वेतन वृद्धि को अनुमोदित किया गया। साथ ही विश्वविद्यालय के विकास को गति प्रदान करने के लिए आवश्यक वस्तुओं को प्राथमिकता के आधार पर क्रम करने का भी अनुमोदन किया गया। बैठक में कुलपति प्रो फ़ारुक़ अली के साथ, प्रति कुलपति प्रो लक्ष्मी नारायण सिंह, वितीय सलाहकार राकेश कुमार मेहता, बिहार विधानपरिषद सदस्य प्रो वीरेंद्र नारायण यादव, अधिषद सदस्य मनोज कुमार सिंह, जफर अहमद गनी, वित्त पदाधिकारी डॉ बसंत कुमार सिंह एवं कुलसचिव ग्रुप कैप्टन श्री कृष्ण उपस्थित थे। कुलसचिव के धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक की समाप्ति की घोषणा की गई।उक्त बातों की जानकारी जेपीयू के पीआरओ डॉ हरिश्चन्द्र ने दी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा