बांस की कोईन काटने को लेकर हुए विवाद में मारपीट, तीन घायल
संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। बांस की कोईन काटने को लेकर हुए विबाद में चार लोगों ने मिलकर तीन पड़ोसियों की जमकर धुनाई कर दी। मामला थानाक्षेत्र के बेदौली का है। मामले की प्राथमिकी कृष्णानन्द मिश्रा ने दर्ज कराया है जिसमें ब्रजेश मिश्रा, नवीन मिश्रा, अभय मिश्रा तथा मुन्ना मिश्रा को नामजद किया गया है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि घर के ऊपर बांस का कोईन लटका हुआ था जिसे काट दिया गया। इसी बात पर नराज होकर चारों नामजद गाली गलौज शुरू कर दी। सभी एकजूट होकर घर के सामने खड़ा होकर घण्टो गालियां दी जब मैं घर से निकला तब सभी ने घेर कर लाठी डंडे व फैट मुक्के से पिटाई कर दी। जमीन पर गिर तड़पते देख जब मेरा भाई राजकिशोर मिश्रा तथा उनकी पत्नी प्रेमकिशोरी देवी बचाव में आई तब नामजदों ने दोनों की पिटाई भी की। महिला का कपड़ा फार बेइज्जत कर दिया गया। मोबाईल भी छीन लिया गया। आसपास के लोगों ने जख्मियों को अस्पताल पहुंचाया जहां ईलाज चल रहा है। मामले को ले पुलिस अनुसंधान में जूटी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा