मीठेपुर में 3 महीने से बारिश के पानी से जलजमाव व आवागमन बाधित
- बदबू व जलजमाव से लोग पड़ रहे बीमार, लाखों की फसल बर्बाद हजारों आबादी प्रभावित
- आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, कई लिखित आवेदन के बाद भी नही सुन रहे अधिकारी
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गड़खा (सारण)। प्रखंड के मीठेपुर पंचायत के वार्ड 5,6 और 9 में बारिश के पानी निकासी नहीं होने से सड़क पर दो-तीन फीट पानी बह रही है। जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है इतना ही नहीं दर्जनों घरों में भी पानी घुस गया है।लोगों का फसल भी बर्बाद हो गई है। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन कर प्रशासन के प्रति नाराजगी प्रकट किया। बीडीसी बबीता पटेल नीतीश कुमार पटेल सुरेश प्रसाद नागेंद्र राय राजेश शाह पिंटू कुमार सिंह राहुल कुमार संजय शाह गुड्डू कुमार राय हरिलाल शाह पर्वती देवी शंभू शाह नीतीश कुमार साह चंदन चंद्र मोहन राय समेत आदि ग्रामीणों ने बताया कि तीन-चार बार प्रखंड विकास पदाधिकारियों को लिखकर आवेदन दिया गया, परंतु अब तक कोई करवाई नहीं हुआ। तलाब और बारिश की पानी सड़क और घर में बह रही है। खेतों में हरी सब्जियां,फूल, मक्के व धान की फसल बर्बाद हो गई है। लोगों को रहना भी मुश्किल हो गया है। तीन महीनों लगातार पानी में आने जाने से महिला बुजुर्ग बीमार पड़ रहे हैं। सभी लोगों का पैर भी सड़ रही है।इस सम्बंध पूछे जाने पर बीडीओ ने कहा कि नाले का निर्माण किया जाएगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा