पब्लिक ने मांगा पैसा सरकार ने भेजा पानी वाह रे भ्रष्टाचार की कहानी
- भेल्दी के 5 दर्जन गांवों में पुनः आई बाढ़ का पानी अभी तक नहीं मिली जीआर की राशि, ग्रामीणों में आक्रोश
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
भेल्दी (सारण)। भेल्दी। बांध टूटने के कारण एक बार पुनः भेल्दी के 5 दर्जन गांव जलमग्न होने लगी है। डेढ़ माह तक रोड पर रहने के बाद बाढ़ पीड़ित घर में गए थे। अभी एक सप्ताह घर में गुजरा नहीं की पुनः बाढ़ के पानी ने लोगों को विस्थापित करने मजबूर कर दिया। पहले के बाद पहले से आई बाढ़ में लोगों को भोजन और जीआर की राशि को नहीं मिलने से लोग कई जगह पर आंदोलन भी किए थे, परंतु अभी भी जीआर की राशि उपलब्ध नहीं हो पाई। भेल्दी के सराय बॉक्स, बेदवलिया, डुमरिया, महरुआ, कटसा, मानपुर, सिसवा जान, बल्ली सिरसा, राई सिरसा सिरसा खेमकरण, नवादा, पाण्डेय टोला, जाफरपुर, गवन्दरी, बांसडीह, लहेर छपरा, चैनपुर मठिया, मलाही, गोसी छपरा, कोरेया, हकमा, बसौता, उमरपुर, पैगा, इसेपुर, रामचक, सलखुआ, मौलनापुर, सन्दलपुर, सोनहो, भाथा, किसुनपुर, पिपराही, दोरालाही, तितरा, ख़रीदहा, समस्तपुरा, भेल्दी समेत अन्य गांवों में बाढ़ का पानी घुस गई है। अभी तक जीआर राशि नहीं मिलने से लोगों में आक्रोश दिनों दिन बढ़ रहा है। सिरसा खेमकरण जाफरपुर, सिरसा राई, सरायबक्स, महरुआ, मलाही समेत में कई गांवों में बाढ़ में सड़क टूट गई है परंतु पदाधिकारियों द्वारा मरम्मत नहीं कराया जा रहा है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा