सड़क हादसा में रसोईया के पति की मौत, पुत्र हुआ घायल, बाइक सवार ने मारी ठोकर
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गड़खा (सारण)। गड़खा- मानपुर मुख्य मार्ग पर मीठेपुर के समीप एक अनियंत्रित बाइक के जबरदस्त ठोकर से पिता-पुत्र बुरी तरह जख्मी हो गए।इलाज के क्रम में पिता की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार गड़खा थाना क्षेत्र के कदना गांव निवासी 50 वर्षीय केदार सिंह अपने पुत्र नीरज कुमार सिंह के साथ गड़खा बाजार से घर वापस लौट रहे थे।तभी विपरीत दिशा की ओर से आ रही अनियंत्रित बाइक ने ठोकर मार दी।घटना के बाइक छोड़ चालक फरार हो गया।जिसमें पिता पुत्र दोनों घायल हो गए। आनन-फानन में ग्रामीणों ने सीएचसी ले गए। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों का सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में केदार सिंह की मौत हो गई। केदार सिंह की पत्नी शीला देवी आदर्श मध्य विद्यालय कदना में रसोईया का काम करती है।घटना के बाद मुखिया निर्मला देवी ने कबीर अत्यंतगोष्टी से मृतक के परिजनों को 3 हजार रुपए प्रदान की। पत्नी शीला देवी पुत्र नीरज कुमार सिंह अनुज कुमार रानी देवी समेत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। मुखिया पति अक्षय सिंह ने बताया कि आपदा विभाग से सीओ के माध्यम से मृतक के परिजनों को 4 लाख दी जाएगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा