बाजार से घर लौट रहे व्यक्ति की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत
◆ दूसरे दिन एनडीआरएफ की टीम ने शव को ढूढ़ निकाला
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण) थाना क्षेत्र के पचभिण्डा पंचायत के किशुनपुरा गांव स्थित हनुमान मंदिर के समीप तरैया बाजार से घर लौट रहें व्यक्ति की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक चंचलिया पंचायत के बलुआ मर्दन गांव निवासी स्व. महेंद्र सिंह के 35 वर्षीय पुत्र झुना कुमार सिंह बताया जाता हैं। जानकारी के अनुसार बुधवार की संध्या झुना कुमार सिंह अपने एक भाई के साथ पानी हेलकर बाजार आये थे। बाजार कर वे संध्या करीब पांच बजे घर लौट रहे थे। बाढ़ के पानी में उसे रास्ते का अंदाजा नही लगा और वह गहरे पानी में चला गया। जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई। काफी खोजबीन के बाद शव नही मिला। इसके बाद प्रशासन द्वारा अमनौर से एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। गुरुवार की दोपहर बाद एनडीआरएफ की टीम द्वारा शव को खोजा गया। काफी मशक्कत के बाद आकूचक पुल के समीप शव को ढूढ़ निकाला गया। शव को पुलिस ने अंत्यपरीक्षण के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दी। मृतक तीन भाई था और वह मंझला भाई था। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शव ढूढ़ने के दौरान तरैया सीओ सुश्री अंकु गुप्ता, सीआई योगेंद्र सिंह, पूर्व प्रमुख अनिल सिंह व पुलिस पदाधिकारी के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा