जिसने युवाओं को किया बेरोजगार, वह क्या बोलेंगे : संजय कुमार
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जिला युवा राजद उपाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा है कि जिसने सत्ता भोग करने वाले के साथ मिलकर अपने शासनकाल में सिर्फ युवाओ को बेरोजगार एवं दूसरे राज्य में जाने के लिए मजबूर कर दिया। तेजस्वी यादव ने 10 लाख युवाओं को रोजगार देने के लिए बात कही है। लेकिन एनडीए को पेट में पच नहीं रही है। क्योंकि केंद्र में भी उन्हीं की सरकार है। उसके बाद भी बिहार में रोजगार के लिए कोई कल करखाने नहीं लगा है। उन्होंने कहा कि केवल अपने सत्ता भोगने में मग्न है। एनडीए सरकार ने केवल नौकरियां छीनी है। वह क्या बात करेंगे 10 लाख रोजगार देने का। एनडीए में महाफूट है। हालत यह है कि अपनी संभावित हार से परेशान एनडीए सिर्फ झूठे और खोखले वादे किया है। बेरोजगार युवाओं ने ठाना है एनडीए को बिहार से हटाना है। इसी से हताश होकर भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन की मानसिक स्थिति खराब हो गई है। महागठबंधन एकजूट है और चुनाव में एनडीए गठबंधन को बुरी तरह पराजित करेगी। अबकी बार बिहार विधानसभा चुनाव में सरकार बनाने के लिए युवा वर्ग ने संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि अबकी बार बिहार में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा