तरैया में भाजपा चुनाव संचालन समिति की बैठक सम्पन्न
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। तरैया बाजार में स्थित मंडल भाजपा कार्यालय पर तरैया विधानसभा क्षेत्र के चुनाव संचालन समिति की एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में तीनों प्रखंडों के भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने भाग लिया एवं आगामी चुनाव के लिए अपने दायित्व का निर्वाहन करने की जिम्मेदारियों को सफलतापूर्वक निभाने का संकल्प लिया। बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक जनक सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ही नहीं विदेशों में भी भारत का मान सम्मान बढ़ा है। केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से पूरे देश सहित हमारे बिहार और तरैया का एक-एक परिवार लाभान्वित हो रहा है। वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार ने बिहार के विकास की नई गाथा लिखी है। आज समय आ गया है जब राज्य के विकास के पहिये को निरंतरता देने के लिए हम सबों को जन जन तक यह संदेश पहुंचाना होगा की पुनः एक बार एनडीए गठबंधन के नेतृत्व में बिहार की सरकार बने। इसके लिए स्थानीय स्तर पर प्रत्येक बूथ पर एनडीए के पक्ष में मतदान सुनिश्चित हो। बैठक का संचालन जिला प्रवक्ता मनोज गिरी ने किया। इस मौके पर तरैया भाजपा विधानसभा प्रभारी राम बहादुर राम, विस्तारक सत्येंद्र सिंह, तरैया मंडल अध्यक्ष रामाधार सिंह, पानापुर अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, इसुआपुर अध्यक्ष शारदानंद प्रसाद सोनी, महामंत्री योगेंद्र सिंह कुशवाहा, बीरबली सिंह, शैलेन्द्र सिंह, समेत सभी शक्ति केंद्रों के प्रमुख एवं सह प्रमुख उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा