जयंती पर याद किए गए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
जलालपुर (सारण)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी वह पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती जिले भर में धूमधाम से मनाई गई इस अवसर पर लोगों ने स्वच्छता वह महापुरुषों के सपने साकार करने का संकल्प लिया। वहीं कई प्रतिष्ठानों व शैक्षणिक संस्थाओं में बापू के जयंती के अवसर पर कई आयोजन किए गए जिसमे लोगो ने सोशल डिस्टेंस का पूरा-पूरा ख्याल रखा। हालांकि अन्य वर्ष के मुकाबले इस वर्ष लोगो की संख्या कम थीं। तो वही जलालपुर प्रखण्ड अंतर्गत पियानो गांव में शिक्षकों, बच्चों और ग्रामीणों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनकी फ़ोटो पर माल्यार्पण किया। पूर्व उपप्रमुख जलालपुर और शिक्षक अरुण शर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी एक महान व्यक्ति थे जिन्होंने अपनी सत्य , अहिंसा के दम पर अंग्रेजो की तोपो और बंदूकों की मुकाबला की और अंततः देश बिलायती हुकूमत की चंगुल से बाहर निकला। आजीवन उन्होंने दबे-कुचले की अधिकारो की लड़ाई लड़ी। ये हमारे लिये दुर्भाग्यपूर्ण रहा कि जिस महात्मा गांधी के नेतृत्व देश ने अंग्रेजी हुकूमत से लड़ाई लड़ी उसी गांधी को संप्रदायिक सोच के गुलाम एक व्यक्ति ने गोली मार कर शाहिद कर दी। लेकिन राष्ट्रपिता के आदर्श विचार कल भी प्रसांगिक था,आज भी है और कल भी रहेगा। इस मौके पर अनमोल, नफीस राजेश, प्रकाश, नदीम मंजेश, नवनीत, दानिश, अमरजीत आदि ग्रामीण और विद्यार्थि उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी