दिघवारा में अज्ञात युवक का शव बरामद
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
दिघवारा (सारण)। थाना क्षेत्र के हेमतपुर दियारा इलाके से दिघवारा पुलिस ने एक अज्ञात युवक का शव शुक्रवार के सुबह में बरामद किया। जानकारी के मुताबित शुक्रवार के अहले सुबह ग्रामीणों ने उक्त शव को देखा। वही थोड़ी देर बाद ग्रामीणों की सूचना पर दिघवारा थानाध्यक्ष दिनेस कुमार अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। उक्त शव के पास ही कुछ पत्तल व ग्लास फेंका हुआ था। शव के गले पर गहरा जख्म था। वहीं उसके आस पास काफी मात्रा में खून पसरा हुआ था। पुलिस ने उक्त शव को बरामद कर उसकी पहचान में जुटी हुई है। बाद में पुलिस ने शव को पोस्मार्टम हेतु छपरा भेज दिया। इसको लेकर ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चा हो रही।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव