सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से डॉ. लाल बाबू यादव ने प्रमंडलीय आयुक्त के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया

राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। बिहार विधान परिषद के सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से डॉ. लाल बाबू यादव ने आज यहां सारण के प्रमंडलीय आयुक्त के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया इसके पूर्व सारण, सीवान, गोपालगंज, पूर्वी तथा पश्चिमी चंपारण जिलों से आए सैकड़ों शिक्षकों के साथ उन्होंने मलखाना चौक स्थित भीमराव अम्बेडकर परिसर में एक सभा को संबोधित करते हुए डॉ यादव ने कहा कि पिछले 18 वर्षों से सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र एक व्यक्ति के हाथों में गिरवी हो गई है जिसे छुड़ाने का संकल्प इसबर सभी शिक्षकों नें व्यक्त किया है।उन्होंने कहा की मेरी चुनावी प्राथमिकताओं में नियोजित शिक्षकों को सामान काम के लिए सामान वेतनमान तथा पुरानी शेवाशर्तों को पुनः लागू करवाने के साथ हीं वितरहित शिक्षकों को अनुदान के बदले वेतनमान ,संस्कृत मदरसा के शिक्षकों को अन्य शिक्षकों के भांति हीं तथा आर्थिक सुविधाएं उपलब्ध कराना आदि सम्मिलित है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में उनकी लड़ाई किसी से नहीं है पिछले तीन वर्षों से वे शिक्षण संस्थानों में जाकर शिक्षकों से संपर्क एवं संवाद कर रहे थे जिसका सुखद परिणाम चुनावी सफलता के रूप में हमे देखने को मिलेगा।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम