बारिश के कारण फसल हुई बर्बाद किसानों की चिंता बढ़ी
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
जलालपुर (सारण)। जिला के जलालपुर प्रखण्ड के अनवल गांव में कल हुई भारि बारिश के कारण खेतों में लगे धान की फसल अब पकने ही वाली है तब तक काफी जोर से बारिश होने के कारण खेतों में लगे हुए धान की फसल नष्ट हो गई और फ़सल पानी में गिर गया और किसान को भारि क्षति हुई है और लगभग तीन चार गांव के किसानों का भी फ़सल काफी नुकसान हुआ है और किसान सरकार से फसल की मुवावजे की मांग कर रहे हैं।


More Stories
जिला के 21 पैक्सों को बकाया चावल जमा कराने के लिये 27 जुलाई तक दिया गया मौका, सीएमआर जमा नहीं करने पर इन पैक्सों पर होगी दर्ज प्राथमिकी, बकाया वसूली के लिये होगा नीलाम पत्र वाद दायर
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने दिलीप प्रभाकर, पंचायत व बूथ स्तर पर बनेगी की कमिटी
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश