बारिश के कारण फसल हुई बर्बाद किसानों की चिंता बढ़ी
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
जलालपुर (सारण)। जिला के जलालपुर प्रखण्ड के अनवल गांव में कल हुई भारि बारिश के कारण खेतों में लगे धान की फसल अब पकने ही वाली है तब तक काफी जोर से बारिश होने के कारण खेतों में लगे हुए धान की फसल नष्ट हो गई और फ़सल पानी में गिर गया और किसान को भारि क्षति हुई है और लगभग तीन चार गांव के किसानों का भी फ़सल काफी नुकसान हुआ है और किसान सरकार से फसल की मुवावजे की मांग कर रहे हैं।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि