विजय प्रताप सिंह उर्फ चुन्नू ने किया जनसंवाद
संजीव कुमार शर्मा की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। मांझी विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी विजय प्रताप सिंह उर्फ चुन्नू ने शनिवार को दाउदपुर थाना क्षेत्र के बरेजा पंचायत के बरेजा, धर्मपुरा, बभनवालिया, लागुनी समेत विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मांझी को आज क्षेत्र में चेहरा छुपाने वाला विधायक की जरूरत नहीं है। जिनका विकास कार्य तो दूर की बात है। जिनका क्षेत्र में लोग नाम तक नहीं जानते उनके बारे में अब क्या कहना है। बल्कि मांझी में ऐसा विधायक की जरूरत है। जो जनता की आवाज विधानसभा की अंदर बुलंद कर सके। उन्होंने लोगो को बीते दिनों की याद दिलाते हुए कहा कि एक वो दौर था। जब एक फोन पर अफसर जनसमस्याओं को निष्पादन कर दिया करते थे। जबकि आज अफसरशाही चरम पर है। हर जगह रिश्वत के बिना कोई काम नहीं होता है। जनता के दुख दर्द से उन्हें कोई मतलब नही है। उन्होंने सभी बड़े बुजुर्गो से आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कहा मै आपके मान और सामान पर कभी आच नहीं आने दूंगा। जनसंपर्क में दिलीप प्रसाद, अभिषेक सिंह, जैनुदिन अंसारी, अमित कुमार, दीपक भारती, सरोज महतो, असलम अंसारी, पंकज कुमार, अनूप सिंह, चंदन सिंह।


More Stories
जिला के 21 पैक्सों को बकाया चावल जमा कराने के लिये 27 जुलाई तक दिया गया मौका, सीएमआर जमा नहीं करने पर इन पैक्सों पर होगी दर्ज प्राथमिकी, बकाया वसूली के लिये होगा नीलाम पत्र वाद दायर
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने दिलीप प्रभाकर, पंचायत व बूथ स्तर पर बनेगी की कमिटी
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश