बाढ़ में क्षतिग्रस्त सड़क पर लोडेड ट्रक पलटा, बाल बाल बचे चालक व उप चालक
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के पचरौड़ बाजार पर बाढ़ के पानी से क्षतिग्रस्त एसएस 104 सड़क पर एक लोडेड ट्रक शनिवार की सुबह पलट गया। इस घटना में ट्रक चालक व उप चालक बाल-बाल बच गए। वे आंशिक रूप से जख्मी हो गए। जानकारी के अनुसार अमन ट्रांसपोर्ट पटना से सिवान ट्रांसपोर्टिंग सर्विस के लिए जा रहा ट्रक जिस पर गला माल का सामान लदा हुआ था, अचानक बाढ़ के पानी से क्षतिग्रस्त सड़क पर पलट गया जिससे चालक व उप चालक आंशिक रूप से घायल हो गए। बाजार वासियों ने उन दोनों को ट्रक के अंदर से बाहर निकाला। चालक ने बताया कि सड़क पर पानी होने के कारण टूटा सड़क दिखाई नहीं दिया। वहां सड़क टूट कर गड्ढा बन गया है जिसमें ट्रक का चक्का गिरते ही वह पलट गया। पचरौड़ बाजार निवासी व दवा व्यवसायी राजीव कुमार सोनी ने बताया कि एक माह में दूसरी बार आई बाढ़ के पानी ने पूरी तबाही मचा दी है। पचरौड़ बाजार पर इसके पहले वाला बाढ़ में ही रोड काफी क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसकी अभी मरम्मती नहीं हो पाई थी। तब तक दूसरी बार बाढ़ का पानी पुनः आ गया। ऐसे में प्रशासन को इस रास्ते से आने वाले वाहन चालकों को रोकने के लिए तरैया में तथा अमनौर में सूचना पट्ट लगाना चाहिए। जानकारी के अभाव में कई गाड़ियां तरैया से पटना की तरफ तथा पटना से अमनौर होते हुए तरैया की तरफ घूम जा रही है और अनजाने में आकर इस क्षतिग्रस्त सड़क में फंस जा रही हैं। प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है कि आज लोडेड ट्रक पलट गया और एक बड़ी हादसा होने से बच गया। जख्मी चालक व उप चालक का उपचार निजी चिकित्सकों द्वारा कराया गया।


More Stories
जिला के 21 पैक्सों को बकाया चावल जमा कराने के लिये 27 जुलाई तक दिया गया मौका, सीएमआर जमा नहीं करने पर इन पैक्सों पर होगी दर्ज प्राथमिकी, बकाया वसूली के लिये होगा नीलाम पत्र वाद दायर
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने दिलीप प्रभाकर, पंचायत व बूथ स्तर पर बनेगी की कमिटी
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश