भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, कारोबारी फरार
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र के राजापट्टी गोला पर शनिवार की शाम थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी मात्रा में अवैध अग्रेजी शराब बरामद किया। मामले में थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि राजा पट्टी गोला में दो जगहों पर बड़ी मात्रा में अवैध शराब बिक्री के लिए भंडारण किया गया है। जिस पर थाना स्तर पर गठित पुलिस बल में जमादार श्याम बिहारी पांडेय, अशोक चौधरी, अजय कुमार सिंह के साथ छापेमारी की गई। जिसमें दो अलग-अलग जगहों से ऑफिसर च्वाइस की लगभग 80 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। वहीं पुलिस बल को देख शराब कारोबारी फरार हो गया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बड़ी मात्रा में शराब बरामद होने से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है।


More Stories
जिला के 21 पैक्सों को बकाया चावल जमा कराने के लिये 27 जुलाई तक दिया गया मौका, सीएमआर जमा नहीं करने पर इन पैक्सों पर होगी दर्ज प्राथमिकी, बकाया वसूली के लिये होगा नीलाम पत्र वाद दायर
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने दिलीप प्रभाकर, पंचायत व बूथ स्तर पर बनेगी की कमिटी
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश