तरैया के चैनपुर में मुखिया ने नाव से बंटवाया भोजन
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। प्रखंड के चैनपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अनिल कुमार यादव ने बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच पका पकाया भोजन के साथ साथ सूखा राशन भी बंटवाया। पूरा पंचायत क्षेत्र दोबारा आए बाढ़ के पानी से लबालब भरा हुआ है। लोग घर के छतों व ऊंचे स्थानों पर शरण लिए हुए हैं। ऐसे में लोगों के सामने खाना बनाने की समस्या उत्पन्न हो गई है। मुखिया प्रतिनिधि अनिल कुमार यादव ने पंचायत के बेबस लोगों को दोनों वक्त का भोजन उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया और लगातार आज तीसरे दिन गलीमापुर, चैनपुर, सिरमी और शीतलपट्टी आदि गांव में नाव से घर घर जाकर पका पकाया भोजन व सूखा राशन का पैकेट उपलब्ध कराया। बाढ़ से घिरे लोग भोजन का पैकेट पाकर काफी खुश दिखे। मौके पर रितिक यादव, फारूक अहमद, आनंद यादव, फिरोज खान, अरुण साह, सलमान हैदर, अंकित साह, गुड्डू सहनी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।


More Stories
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश
अनियंत्रित ट्रक ने बीडीसी पति सह प्रतिनिधि को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-पटना रोड को किया घंटों जाम
प्रखंडों के लिए रवाना किया गया विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का जागरुकता रथ