समर्पण के अपरिमेय रत्न हैं गांधी और शास्त्री: ललितेश्वर कुमार
- उत्कृष्ट कार्यों के लिये हुआ सम्मान
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। राष्ट्रसृजन अभियान के तत्वावधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व लालबहादुर शास्त्री की जयंती मास्क पहन कर व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनाया गया। इस दौरान समाज में उत्कृष्ट कार्यो के लिये अभियान की ओर से सम्मान समारोह भी किया गया। अभियान के राष्ट्रीय सचिव ललितेश्वर कुमार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व लालबहादुर शास्त्री को समर्पण का अपरिमेय रत्न बताया। कहा कि दोनों महान विभूति सदैव जनमानस में चमकते रहेंगें। उन्होंने कहा कि दोनों विभूति सत्य व अहिंसा को पालन करते हुए कृषि, लघु एवं कुटीर उद्योग पर जोर दिया। जिस दिशा में केंद्र व राज्य सरकारें बढ़ने की काम कर रही है। पंचशील के सचिव कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि गांधी व शास्त्री किसी व्यक्ति नहीं, बल्कि सिद्धान्त का नाम है। जो युग युगांतर तक अमर रहेगा तथा जिनका दर्शन आज के युग में भी प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि गांधी व शास्त्री दर्शन की मूल अवधारणा सत्य व अहिंसा से ही परिवार-समाज एवं देश में अमन-चैन स्थापित हो सकती है। राष्ट्रसृजन अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह संस्थापक प्रदुम्न कुमार सिन्हा एवम राष्ट्रीय सचिव ललितेश्वर कुमार ने समाज में उत्कृष्ट कार्यों व लेखन के लिये क्रमशः कृष्ण कुमार सिंह, जय प्रकाश तिवारी, अंकित कुमार सिंह, धर्मेंद्र सिंह समाज, आशीष कुमार मिश्रा, मनोरंजन पाठक, शशिभूषण पाण्डेय आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अभियान के जिलाध्यक्ष अशोक राय, विशेश्वर राय, चितरंजन राय, भाजपा नेता अवधकिशोर राय, सानू कुमार राय, शैलेन्द्र राय, छोटु कुमार वर्मा, लालबाबू राय, डॉ प्रेम कुमार शर्मा आदि मौजूद थे ।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि