समाजसेवी सुधांशु रंजन के जन्मदिन पर नौ अक्टूबर को होगा मांझी में होगा धार्मिक अनुष्ठान
के के सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। सारण स्थानीय निकाय एमएलसी पद के भावी प्रत्याशी व युवा समाजसेवी सुधांशु रंजन ने मांझी प्रखंड के रनपट्टी गांव में एक बैठक आयोजित की।बैठक में आगामी नौ अक्टूबर को अपने जन्मदिन की वर्षगांठ पर मांझी के रामघाट पर संत रामप्रिय दास के संयोजकत्व में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान हेतु शुभचिंतकों को सादर आमंत्रित किया। उन्होंने बताया कि मांझी के प्रसिद्ध राम घाट स्थित हनुमान गढ़ी मन्दिर परिसर में संत रामप्रिय दास के संयोजकत्व में धार्मिक अनुष्ठान सह हवन पूजन का आयोजन किया गया है। जिसमें गायक दिवाकर सिंह की मंडली द्वारा सुंदर कांड का सस्वर पाठ आयोजित किया जाएगा। ततपश्चात प्रसिद्ध गायक कलाकारों द्वारा भजन आदि प्रस्तुत किया जाएगा। अनुष्ठान में प्रसाद स्वरूप खीर का वितरण किया जाएगा। बैठक में शामिल अतिथियों को अनूप कुमार सिंह ने अंगवस्त्र से सम्मानित किया। इस मौके पर पूर्व जिला पार्षद धर्मेन्द्र सिंह समाज, अरविंद सिंह, मंटू सिंह, गायक विक्की सावन, बाबुद्दीन अंसारी, मृत्युंजय सिंह, नितेश कुमार सिंह आदि अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी