प्राचार्य ने इंटर सेंटअप परीक्षा विधान सभा चुनाव बाद कराने की मांग की
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। महाविद्यालयों में बाढ़ के पानी का जल जमाव को देखते हुए लोक महाविद्यालय के प्राचार्य ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से इंटर सेंटअप परीक्षा चुनाव बाद कराए जाने की मांग प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से की है। अपनी विज्ञप्ति में प्राचार्य ने बताया है कि बिहार विद्यालय समिति के द्वारा इंटर सेंटअप छात्रों का उत्प्रेषण परीक्षा आयोजित करने का निर्देश दिया गया है, जो अव्यवहारिक प्रतीत होता है। जबकि सारण तटबन्ध के पुनः ध्वस्त हो जाने से सिवान, गोपालगंज, सारण जिलों में महाविद्यालयों में पुनः बाढ़ का पानी प्रांगण में जमा है। जल स्तर बढ़ रहा है। परीक्षा लेना सम्भव नहीं लगता। इसलिए उक्त परीक्षा विधान सभा चुनाव बाद हो तो अधिक व्यवहारिक होगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा