तरैया में पूर्व विधायक जनक सिंह ने किया जनसंपर्क
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। प्रखंड के तरैया बाजार में शनिवार को पूर्व विधायक जनक सिंह ने जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने व्यवसायियों से मिलकर उनका कुशल क्षेम जाना एवं आगामी चुनाव में एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील की। पूर्व विधायक श्री सिंह ने जनसंपर्क यात्रा तरैया पचरौर स्थित चिउड़ा मिल से शुरू किया तथा तरैया डाकघर चौक होते हुए तरैया-मसरख मोड़ से उत्तर खरांटी तक पहुंच कर पुरे तरैया बाजार का भ्रमण करते हुए मुरलीपुर नहर पुल पर पहुंचकर जनसंपर्क समाप्त हुई। लोगों से मिलते हुए श्री सिंह ने कहा कि मेरी कार्यशैली से आप लोग भलीभांति परिचित है। एक बार पुनः मुझे मौका देकर तरैया के विकास के रुके हुए पहिए को सुचारू करने का काम करें। एनडीए के पक्ष में मतदान करके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के डबल इंजन की सरकार को पुनः निरंतरता देते हुए उनके हाथों को मजबूत करें। मौके पर तरैया विधानसभा प्रभारी राम बहादुर राम, किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय प्रकाश तिवारी, तरैया मंडल अध्यक्ष रामाधार सिंह, इसुआपुर अध्यक्ष शारदानंद प्रसाद सोनी, पानापुर अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, महामंत्री योगेंद्र सिंह कुशवाहा, महामंत्री हरि किशोर सिंह, रंजीत कुमार सिंह, शत्रुघ्न नारायण सिंह समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा