दो पिकअप में आमने-सामने की टक्कर, बाल-बाल बचे चालक
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के तरैया-मसरख एसएच-73 सड़क पर तरैया बाजार स्थित मसरख मोड़ के समीप दो पिकअप में आमने-सामने जोड़दार टक्कर हो गई। जिसमें एक पिकअप के आगे वाला हिस्सा पूरी तरफ क्षतिग्रस्त हो गया है। हालांकि दोनों पिकअप के चालक सुरक्षित है। जानकारी के अनुसार एक पिकअप पटना की तरफ से दवा लदा कर मसरख की तरफ जा रही थी कि विपरीत दिशा मसरख की तरफ से काफी तेजगति से आ रही खाली पिकअप ने सामने से जोड़दार टक्कर मार दिया। तरैया – मसरख मोड़ पर सड़क घुमाव व सड़क किनारे टेंपो स्टैंड में टेंपो लगने के कारण दोनों तरफ से आ रही पिकअप के चालकों ने एक-दूसरे को नहीं देखा। जिस कारण दोनों पिकअप के बीच जोड़दार टक्कर हो गयी। इस घटना में दोनों पिकअप के चालक बाल – बाल बच गए। पिकअप टक्कर की सूचना पाकर तरैया थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा सड़क पर खड़े क्षतिग्रस्त दोनों पिकअप को पुलिस ने जेसीबी से खिंचवा कर अस्थायी थाने पचभिण्डा ले गई।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा