जदयू के सारण जिला महासचिव मैनेजर सिंह ने परसा विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में किया जनसंपर्क
- आम जनता से नीतीश कुमार के हाथ मजबूत करने की अपील किया
परसा से विकास कुमार की रिपोर्ट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
परसा (सारण)। परसा विधानसभा के भावी प्रत्याशी सह जदयू सारण के महासचिव मैनेजर सिंह ने परसा विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों का दौरा किया और आम जनता से नीतीश सरकार की योजनाओं के को लेकर चर्चा की. उन्होंने जनता से उनका हालचाल जाना और पूछा कि नीतीश सरकार की योजना एवं उनतक पहुंच रही है या नहीं. इस दौरान उन्होंने परसा विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत परसौना पंचायत में बैठक की और लोगों से सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी. मैनेजर सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार कि सरकार ने बिहार में विकास किया है सारण में भी चौमुखी विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि सारण में एक-एक घर में बिजली पहुंच गई है. यह हरेक जगह सड़क बन गई है. लोगों को हर तरह से सुविधाएं मिल रही है. उन्होंने कहा कि परसा विधानसभा में इस बार फिर से जदयू का परचम लहराएगा.पाटी मुझे ही परसा से टिकट देगी ऐसा मेरे पूर्ण विश्वास है. उन्होंने आम लोगों से उनका साथ देने और नीतीश कुमार को हाथों को मजबूत करने के लिए कहा. जदयू के सारण के महासचिव मैनेजर सिंह ने बताया ही अब तक मैंने लगभग पूरे विधानसभा में 188 गांवों का दौरा कर चुका हूँ और आज फिर मैंने परसौना,परसा खोज्वली,बनकेरवा,दरिहरा,मगरपाल,सरैया,मानपुरा समेत दर्जनों गांवों में जनसपंर्क कर लोगो से मिला हूँ और हर जगह लोगो ने अपार स्नेह के साथ समर्थन भी कर रहे हैं जिसे देख कर मैं काफी खुश हूँ इसी तरह इस बार की होने वाली 2020 के चुनाव में लोगो का साथ मिला तो मैं पूरे विधानसभा क्षेत्र में बचे हुए गांवों का विकास कर इतिहास रचने का काम करूंगा।। मौके पर वार्ड सदस्य रामरूप राम,रौशन पंडित, अखिलेश कुमार सहनी, रामजतन सहनी, सुदामा कुमार, संजय महतो,संतोष श्रीवास्तव, सिरी राय,नाजीर राय,चन्द्रिका शर्मा,रवि रौशन इत्यादि उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा