अभाविप का शुरू हुआ निःशुल्क ऑन लाइन सदस्यता अभियान
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छपरा इकाई द्वारा अभाविप का इस वर्ष सदस्यता अभियान निःशुल्क ऑनलाइन किया जा रहा है। यह सदस्यता अभियान हर वर्ष छात्र, छात्रा व शिक्षकों के बीच किया जाता है। सदस्यता अभियान में लगे विभाग संयोजक बंशीधर कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के व्यापक संदर्भ में कार्य करने का लक्ष्य सामने रखकर अखिल भारतीय छात्र संगठन के रूप में सामाजिक जीवन के लिए सभी क्षेत्रों में कार्य प्रारंभ किया। शिक्षा परिवार की सामूहिक अंतर्निहित शक्ति में विश्वास रखकर रचनात्मक कार्य में छात्रों के कर्तव्य का संयोजन करने वाला एवं दलगत राजनीति से उपर रहकर रचनात्मक दृष्टिकोण से सभी विषयों को देखने वाला यह छात्र संगठन देश को छात्रों के सम्मुख सर्वोपरि रखने का पक्षधर है। यही कारण था कि विद्यार्थी परिषद ने विगत कई वर्षों से अपने सारे कार्यक्रम, आंदोलन, मांगो एवं सभी प्रकार की रचनात्मक गतिविधियों का संचालन निरंतर इसी दिशा में जारी रखा। इसलिए छात्र समुदाय को अभाविप का सदस्यता लेनी चाहिए। सदस्यता हेतु छात्रों से कोचिंग संस्थानों में संपर्क करके सदस्यता अभियान चलाया गया। इस अभियान में रवि शंकर चौबे, स्नाकोत्तर विभाग प्रमुख विशाल कानोड़िया, स्वाध्याय मंडल प्रमुख रितेश प्रकाश, कार्यालय मंत्री गुलशन कुमार की उपस्थिति में लगातार किया जा रहा है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा