तेजस्वी व तेजप्रताप पर हत्या का मुकदमा नीतीश और मोदी का घृणित षडयंत्र: राजद
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जिला राजद प्रवक्ता हरेलाल यादव ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव व पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव पर शक्ति मल्लिक हत्या कांड में अभियुक्त बनाये जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है। राजद प्रवक्ता ने प्रेस बयान जारी बताया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी करारी हार देख नीतीश कुमार व सुशील मोदी ने बौखलाहट में राजनीति का घृणित षडयंत्र रच झूठे मुकदमे में फंसाने का घिनौना खेल खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि मिली जानकारी के अनुसार शक्ति मल्लिक जमीन खरीद बिक्री का धंधा करते थे। उनका कई लोगों से रुपये के लेन देन का विवाद चल रहा था। जिसके कारण उनकी हत्या हुई है। मृतक शक्ति मल्लिक का दूर दूर तक नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव से कोई राजनीतिक व सामाजिक सरोकार नहीं था। राजद प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश कुमार व सुशील मोदी के इशारे पर शक्ति मल्लिक की पत्नी खुशबू ने सोची समझी साजिश के तहत नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव व तेजप्रताप यादव को फंसाने काम की है। जो घृणित राजनीति का परिचायक है। राजद प्रवक्ता ने नीतीश कुमार व सुशील मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार की जनता अबतक के इतिहास में इन दोनों के जैसा विद्रूप व घिनौना राजनीतिक चेहरा कभी नहीं देखी थी। आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार की शोषित, पीड़ित व उपेक्षित जनता द्वारा नीतीश कुमार व सुशील मोदी के जुल्मों का पाई-पाई का हिसाब सत्ता से बेदखल करके तेजस्वी यादव की अगुवाई में युवा नेतृत्व की सरकार बनाने का काम करेगी। सनद हो कि रविवार की सुबह पूर्णिया जिले में राजद एससी-एसटी प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश सचिव शक्ति मल्लिक की अज्ञात अपराधियों ने मुर्गी फॉर्म रोड स्थित घर में घुसकर हत्या कर दी थी। बताया गया है कि तीन नकाबपोश अपराधियों ने 40 वर्षीय मल्लिक के सिर व छाती में तीन गोलियां मारीं। परिजनों ने घायल अवस्था में उसे सदर अस्पताल ले गए। लेकिन कुछ ही देर में मौत हो गई। इस मामले में मृतक के पिता व पत्नी ने राजद नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव समेत पांच ज्ञात और तीन अज्ञात को नामजद करते हुए प्राथिमकी दर्ज कराई है। परिजनों का आरोप है कि तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, कालू पासवान, अनिल साह व सुनीता देवी ने हत्या करवाई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा