भाकपा माले ने अपने 19 उमीदवारों की सूची जारी की
पटना। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पहले चरण के लिए अभी तक किसी भी बड़ी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की है। मतदान के लिए उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया 8 अक्टूबर तक ही होना है। ऐसे में महागठबंधन में अपने खाते की 19 सीटों पर भाकपा (माले) प्रत्याशियों के नाम की सोमवार को घोषणा कर दी है। महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने यह घोषणा पटना में की। किस प्रत्याशी को कहां से टिकट मिला है, देखें पुरी सूची:
पहला चरण
पालीगंज संदीप सौरभ
आरा कयामुद्दीन अंसारी
अगियावा (सुरक्षित )मनोज मंजिल
तरारी सुदामा प्रसाद
डुमराव अजित कुमार सिंह
काराकट अरुण सिंह
अरवल महानन्द प्रसाद
दूसरा चरण
भोरे सुरक्षित जितेंद्र पासवान
जीरादेई अमरजीत कुशवाहा
दरौली सुरक्षित सत्यदेव राम
दरौंदा अमरनाथ यादव
दीघा शशि यादव
फुलवारी सुरक्षित गोपाल रविदास
तीसरा चरण
सिकटा वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता
औराई आफताब आलम
बलरामपुर महबूब आलम
कल्याणपुर सुरक्षित रणजीत राम
वारिसनगर फूलबाबू सिंह


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग