छपरा : नव प्रशिक्षित 200 पुलिस अवर निरीक्षकों ने किया योगदान, डीआईजी करेंगे तीनों जिले में पोस्टिंग
छपरा(सारण)। सारण प्रमंडल मुख्यालय में नव प्रशिक्षित 200 पुलिस अवर निरीक्षक स्तर के पदाधिकारियों की पोस्टिंग की गई है, जिन्हें डीआईजी कार्यालय में योगदान करने का निर्देश पुलिस मुख्यालय ने दिया है। इसके आलोक में शुक्रवार को नव प्रशिक्षित पुलिस अवर निरीक्षकों ने योगदान करना शुरू कर दिया। उन्हें तीन दिनों के अंदर योगदान करने का निर्देश दिया गया है। सभी के योगदान करने के पश्चात व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए सारण प्रक्षेत्र के विभिन्न थानों में पदस्थापित किया जायेगा। नव प्रशिक्षित पुलिस अवर निरीक्षक की दो कंपनियों के 200 पुलिस अवर निरीक्षक यहां पदस्थापित किए गए हैं, जिसमें क्रमांक संख्या 701 से लेकर 800 तक एच कंपनी तथा 801 से लेकर 900 तक आई कंपनी के पदाधिकारी हैं। इसके पहले वह राजगीर पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे, लेकिन कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के उद्देश्य से प्रशिक्षण कार्यक्रम को 14 से 31 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है। इस अवधि में उन्हें व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए पुलिस मुख्यालय में थाने में पदस्थापित करने का निर्देश दिया है। पहले दिन शुक्रवार को करीब 50 पुलिस अवर निरीक्षक ओने योगदान किया, जिसमें महिला व पुरुष दोनों शामिल है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा