सिवान के अधेड़ व्यक्ति का शव छपरा में बरामद, जांच में जुटी पुलिस
छपरा(सारण)। शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर तेल नदी पर बने रेलवे पुल से उत्तर नदी में लावारिस हालत में एक अधेड़ व्यक्ति का शव शुक्रवार की शाम को पुलिस ने बरामद किया, जिसकी पहचान सिवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के चौरासी गांव निवासी बिंदेश्वरी सिंह के पुत्र 55 वर्षीय हरेंद्र कुमार सिंह के रूप में की गई है। मौत किन कारणों से और कब हुई है। यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। मृतक की पॉकेट से उसका आधार कार्ड बरामद हुआ है, जिससे उसकी पहचान की गई है और परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है। परिजनों के पहुंचने पर ही प्राथमिकी दर्ज कर पोस्टमार्टम कराया जायेगा। पुलिस को अनुमान है कि चार-पांच दिन पहले से वह शव पानी में पड़े रहने के कारण पूरी तरह सड़ गया है, जिससे मौत के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है। प्रथम दृष्टया उसकी मौत पानी में डूबने से होने की आशंका है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि उसकी मौत कैसे हुई है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सिवान निवासी हरेंद्र सिंह का शव यहां किन परिस्थितियों में पहुंचा। यह जांच का विषय बना हुआ है। परिजनों के आने पर ही कई महत्वपूर्ण तथ्यों का खुलासा होने की संभावना है। स्थानीय नागरिकों ने नदी में शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने वहां से शव को बरामद कर सदर अस्पताल में लाकर रखा है और इसकी जांच कर रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा