छपरा में घर से किशोरी का अपहरण कर दो किशोरो ने किया दुष्कर्म का प्रयास, विरोध करने पर की पिटाई
छपरा(सारण)। जिले के मढौरा थाना क्षेत्र के गौरा ओपी अंतर्गत एक किशोरी का घर से अपहरण कर दो किशोरों ने उसके साथ गुरुवार की रात को दुष्कर्म का प्रयास किया। इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी को बरामद कर लिया तथा दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पीड़ित किशोरी के बयान पर दोनों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है, जिसमें आरोप है कि गौरा बावन गांव निवासी एक किशोर ने उसे एक माह पहले एक मोबाइल सीम सहित खरीद कर दिया था और उसने गुरुवार की रात को करीब 7:30 बजे मोबाइल पर कॉल करके गांव से बाहर बुलाया। जब उसने घर से आने से मना कर दिया तो, वह अपने साथ उसी गांव के एक अन्य किशोर को लेकर उसके घर पहुंचा। उस समय वह घर में अकेली थी, जिसके कारण जबरन पकड़कर दोनों ले जाने लगे। रास्ते में उससे कहा कि वह उसे घर से काफी दूर ले जायेगा और उसके साथ शादी करेगा। यह कहते हुए गेहूं के खेत में लेकर चले गये । वहां पर उसके साथ दोनों जबरदस्ती करने लगे,जिस पर उसने शोर मचाया। तब तक पुलिस पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के द्वारा शुक्रवार को पीड़ित किशोरी को इलाज तथा मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल किशोरी का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी मेडिकल जांच कराया गया है। पुलिस को अभी मेडिकल जांच रिपोर्ट नहीं मिल सका है। दर्ज प्राथमिकी में किशोरी ने दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाया है, लेकिन मेडिकल जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा की घटना की वास्तविक सच्चाई क्या है । पुलिस भी मेडिकल जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी