बाढ़ में डूबे एस एच-90 पर दूसरी बार पलटा बालू लोडेड ट्रक, चालक खलासी घायल
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के गुजर रही एस एच-90 पर चैनपुर रेलवे ओवरब्रिज के पास बाढ़ के पानी से डूबे सड़क पर एक बालू लोडेड ट्रक मंगलवार की सुबह पलट गया, वही एक ट्रक सड़क किनारे झुक कर फस गया। इस घटना में बालू लदे ट्रक का चालक व उप चालक मामूली रूप से घायल हो गए। घायलों को बगल गांव चैनपुर के युवा समाजसेवी कुंदन सिंह,पवन सिंह ने घायल ट्रक चालक,उप चालक को इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां उनकी पहचान छपरा रौजा निवासी प्रभु राय के 30 वर्षीय पुत्र बद्री राय, इसुआपुर थाना क्षेत्र के पुरसौली गांव निवासी ललन राय के 25 वर्षीय पुत्र टुनटुन राय के रूप में हुई। घटना में पलटे ट्रक पर उस पार के गांव के तीन छोटे छोटे बच्चे भी चढ़ गये थे जो कूद कर जान बचा पाए। जानकारी के अनुसार पलटा ट्रक एमपी 21एच-0917 बालू लोड कर डोरीगंज छपरा से राजापट्टी डुमरसन जा रहा था वही एक फसा ट्रक यूपी15 डीटी-5373 गल्ला लेकर मशरक की तरफ जा रहा था। जो बाढ़ के पानी में डूबे सड़क का अंदाजा नही लगने से पलट गया। स्थानीय चैनपुर गांव निवासी कुंदन कुमार ने बताया कि मशरक प्रखंड क्षेत्र में गोपालगंज जिले में गंडक नदी का बाध टूटने से दूसरी बार विनाशाकारी बाढ़ आया है बाढ़ का पानी ग्रामीण सड़कों के साथ साथ एस एच-90 पर चढ़ गया हैं। इसी सड़क पर पिछली बार भी बाढ़ का पानी चढ़ने से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी जिसका पानी उतरने के बाद विभाग द्वारा मरम्मत कराया गया जा रहा था कि अचानक फिर से बाढ़ का पानी सड़क पर चढ़ गया उसी क्षतिग्रस्त सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में छोटी बढ़ी गाड़ियां आ जा रहीं हैं।उसी में पिछले शनिवार की रात्रि में भी दो ट्रक पलट गये थे। चैनपुर रेलवे ओवरब्रिज के पास इसके पहले वाला बाढ़ में ही रोड काफी क्षतिग्रस्त हो गया था जिसका मरम्मत अभी चल ही रहा था। तब तक दूसरी बार बाढ़ का पानी पुनः आ गया। ऐसे में प्रशासन को इस रास्ते से आने वाले वाहन चालकों को रोकने के लिए मशरक महावीर चौक बस स्टैंड पर सूचना पट्ट लगाना चाहिए। जानकारी के अभाव में सैकड़ों छोटी बड़ी गाड़ियां मशरक के गुजर रही एस एच-90 से होकर पटना और छपरा की तरफ आ रही गाड़ियां गोपालगंज की तरफ जाने के लिए घूम जा रही है और अनजाने में आकर इस क्षतिग्रस्त सड़क में फंस जा रही हैं। प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है कि दो दिन पहले भी ट्रक पलट गया और फिर से बालू लदा ट्रक पलटने से बड़ा हादसा होने से बच गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा