सीसीटीवी की देखरेख में होगा नामांकन साथ ही करायी जाएगी वीडियोग्राफी, निर्वाची पदाधिकारियों के कक्ष में लगेगी डिजिटल घड़ी : जिलाधिकारी
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा समाहरणालय सभागर में सारण जिला के सभी दस विधान सभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं निर्वाचन के लिए गठित सभी कोषांगों के वरीय एवं नोडल पदाधिकारियों के साथ बिहार विधान सभा आम निर्वाचन के लिए चल रही तैयारियों की समीक्षा के दौरान कहा गया कि सारण जिला के विधान सभा क्षेत्रों के लिए 09 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन दाखिल करने की प्रकिया शुरू हो जाएगी। नामांकन संबंधित निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में दाखिल की जाएगी। इस के लिए निर्वाची पदाधिकारियों को सभी जरूरी व्यवस्था कर लेने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में सीसीटीवी कैमरा एवं डिजीटल घड़ी लगायी जाएगी तथा नामंकन के समय वीडियोग्राफी भी करायी जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि नामांकन को लेकर किसी स्पष्टता की जरूरत है तो जरूर विमर्श करें। जिलाधिकारी के द्वारा सदर अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि डीएसपी यातायात के साथ बैठक कर नामांकन अवधि में छपरा शहर में यातायात को सुगम बनाये ताकि किसी को परेशानी नहीं हो।
बुजुर्ग मतदाताओं को को पोस्टल बैलेट प्रपत्र के लिए बीएलओ को पंजी संधारित करने का मिला आर्देश
80 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के लिए आवेदन देने हेतु प्रपत्र 12 डी बीएलओ के माध्यम से उपलब्ध कराने एवं इस पर संबंधित मतदाता की सहमति कि उन्हे मतदान केन्द्र पर जाकर मतदान करना है कि पोस्टल बैलेट से मतदान करना है इसका अभिलेख तैयार किया जाय। इसके लिए बीएलओ के द्वारा एक पंजी संधारित की जाय जिसमें इन सभी तथ्यों का उल्लेख अंकित किया जाय। सभी निर्वार्ची पदाधिकारी के कार्यालय में भी एक अभिलेख तैयार करायी जाय कि संबंधित विधानसभा क्षेत्र में कितनी संख्या में प्रपत्र 12 डी का वितरण किया गया कितने लोगों से उनकी राय जानी गयी और कितने लोगों ने अपनी राय व्यक्त की। जिलाधिकारी के द्वारा पोस्टल बैलेट कोषांग में भी इससे संबंधित पंजी संधारित करने का निर्देश दिया गया।
मतदान कार्मियों के लिए दूसरे चरण का प्रशिक्षण 20 अक्टूबर से प्रारम्भ होगा, इस बार एक विधान सभा के लिए ट्रेनिंग एक ही प्रशिक्षण केन्द्र पर देना होगा
जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान कार्मियों के प्रशिक्षण का पहला चरण 11 अक्टूबर को समाप्त हो रहा है। प्रशिक्षण का दूसरा चरण 20 अक्टूबर से प्रारम्भ होगा। इस दौरान कार्मियों से भी पोस्टल बैलेट संबंधी आवेदन प्राप्त किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि दूसरे चरण के प्रशिक्षण में एक विधान सभा के लिए ट्रेनिंग एक ही प्रशिक्षण केन्द्र पर देने की व्यवस्था बनायी जाएगी।
इस बार सभी मतदान केन्द्रों पर 2835 आशा कार्यकर्ता करेंगी थर्मल स्केनिंग, 100.4 फेरेनहाइट तक का टेम्परेचर को नहीं माना जाएगा कोविड सस्पेक्टेड
जिलाधिकारी के द्वारा दो दिनों के अंदर मतदान केन्द्रों पर कोविड प्रोटोकाल के तहत एएमएफ की व्यवस्था संबंधी प्रतिवेदन की माँग की गयी और सभी मतदान केन्द्रों पर बाहर में भी बिजली का बल्ब लगा देने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि 2835 आशा को थर्मल स्केनिंग की ट्रेनिंग दे दी गयी है। आयोग से प्राप्त गाईड लाइन के अनुसार 100.4 फेरेनहाइट तक का टेम्परेचर वाला मतदाता कोविड सस्पेक्टेड नहीं माना जाएगा। जिलाधिकारी के द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि पीसीपी के लिए रूट चार्ट बना लेंगे एवं आवश्यकतानुसार वाहनों का आकलन कर सभी निर्वाची पदाधिकारी एवं जिला परिवहन पदाधिकारी से वार्ता कर वाहनों की व्यवस्था करना सुनिष्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि रिंग बसे भी चलेंगी जिसके लिए रूट चार्ट बना लिया जाय।
राजनैतिक दलों अथवा प्रत्याशियों के द्वारा किये जाने वाले सभा स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने के लिए गोला मार्क की रहेंगी मार्किग
जिलाधिकारी ने कहा कि राजनैतिक दलों अथवा प्रत्याशियों के द्वारा किये जाने वाले सभा स्थल को चिन्हित कर दिया गया है। वहाँ पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने के लिए गोला की मार्किग कर दी जाय तथा उस सभा स्थल के पास उसकी क्षमता का फ्लेक्सी वोर्ड लगा दिया जाय।
जिला के छपरा, माँझी और एकमा विधान सभा को संवेदनशील माना गया है, यहाँ पर लगेंगे अतिरिक्त फ्लाइंग स्क्वायड टीम
जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयेग के द्वारा सारण जिला के छपरा, माँझी और एकमा विधान सभा को संवेदनशील माना गया है। यहाँ पर अतिरिक्त फ्लाइंग स्क्वायड एवं स्टैरिक सर्विलांस टीम लगायी जा रही है। यहाँ पर विशेष चौकसी बरतने की जरूरत है। जिलाधिकारी के द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि नये बने मतदाता पहचान पत्र (ईपिक) को आठ अक्टूबर तक बीएलओ के माध्यम से बँटवाना सुनिश्चित करें। बैठक में जिलाधिकारी के साथ अपर समाहत्र्ता डाॅ गगन, उप विकास आयुक्त अमित कुमार, नगर आयुक्त संजय उपध्याय, निदेशक डीआरडीए, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी भी उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा