चुनाव को लेकर सख्ती में रिविलगंज थाना, चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
रिविलगंज (सारण)। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला से लेकर प्रखंड तक वाहन चेकिंग अभियान तेज कर दी गई है, बुधवार को SST टीम के मजिस्ट्रेट त्रिभुवन यादव के नेतृत्व में रिविलगंज थाना पुलिस के द्वारा रिविलगंज थाना क्षेत्र के गोदना मोड़ पर चेकपोस्ट लगाकर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, इस दौरान NH-19 पथ से आने जाने वाले सभी दो पहिया, चार पहिया वाहनों की सघन जांच की गई, इस दौरान मजिस्ट्रेट त्रिभुवन यादव ने रिविलगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी A.S.I मो० अख्तर खान के साथ बड़े वाहन व छोटे वाहनों में रखे सभी समान की तलाशी ली, साथ ही सभी गाड़ियों में रखे बैग को खोलकर जांच किया, वहीं दो पहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट पहने यात्रा करने पर रोक लगाई। मालूम हो कि सघन वाहन चेकिंग अभियान चुनाव आयोग के निर्देश पर चलाया जा रहा है, यह अभियान थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर चेक-पोस्ट लगाकर किया जा रहा है खासकर दूसरे राज्य से आने-जाने वाले वाहन पर पुलिस की कड़ी नजर है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा