विधानसभा चुनाव को सफल बनाने के लिए रिविलगंज BDO ने की बैठक
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
रिविलगंज (सारण)। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रसासनिक तैयारियां शुरू हो चुकी है बुधवार को सारण जिले के 118 छपरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रिविलगंज प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी अर्चना के नेतृत्व में प्रखंड सेक्टर पदाधिकारीय व कंट्रोल रूम प्रभारीयों सहित अन्य कर्मियों के साथ मतदान को लेकर एक बैठक आयोजित की गई जिसमें रिविलगंज प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों के सेक्टर पदाधिकारी सहित कंट्रोल रूम प्रभारी सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे, आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान स्वस्छ, निष्पक्ष एवं निर्भीक वातावरण में सफल बनाने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारीयों को सख्त दिशा निर्देश दिया। इस मौके पर रिविलगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी अर्चना ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान को लेकर कोरोना संक्रमण के तहत जारी प्रोटोकॉल के मुताबिक प्रखंड स्तरीय सभी तैयारियां शुरू कर दी गई है प्रतिदिन सभी सेक्टर पदाधिकारीयों से उनके मतदान केंद्रों की जानकारी प्राप्त की जाती है एवं मतदान को लेकर वहां के स्थानीय लोगों को जागरूक भी सेक्टर पदाधिकारीयों के द्वारा किया जाता है साथ ही वहां मतदान से संबंधित हो रहे समस्याओं को भी निदान किया जाता है। इस बैठक में मुख्य रूप से रिविलगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी अर्चना, प्रखंड कृषि पदाधिकारी शशि भूषण वर्मा, चंदन प्रसाद प्रखंड समन्वयक, सहकारिता पदाधिकारी मनोहर प्रसाद, स्वास्थ्य प्रशिक्षक सिकंदर चौधरी आदि उपस्थित रहे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी