छपरा सदर अस्पताल में भर्ती मरीज को स्काउट गाइड सारण ने उपलब्ध कराया रक्त
- एक सप्ताह में दो जरुरतमंदो को स्काउट गाइड सारण ने उपलब्ध कराई रक्त
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। भारत स्काउट एंड गाइड के सारण की इकाई डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप ने सदर अस्पताल में भर्ती मरीज को बुधवार को ब्लड उपलब्ध कराया गया। मरीज भटकेशरी जलालपुर निवासी लकी प्रसाद है और चिकित्सकों ने एक यूनिट ब्लड चढाने की जरूरत बताई थी उनका हेमोग्लोबिन अचानक कम हो जाने के बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लकी प्रसाद के अन्य परिजनों के द्वारा पूर्व में खून दिया जा चुका था, जिसके कारण इस समय वह देने में असमर्थ थे। जैसे ही इसकी सूचना मरीज के परिजनों डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप के स्काउट मास्टर सह राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित स्काउट अमन राज को दिया तो, उन्होंने तुरंत ब्लड बैंक के कर्मचारी धर्मवीर कुमार से संपर्क कर ब्लड उपलब्धता के बारे में पता लगाया। जैसे ही इसकी सूचना प्राप्त हुई कि ब्लड बैंक में A+ ब्लड उपलब्ध है स्काउट मास्टर अमन राज ने डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप के राज्य पुरुस्कार स्काउट अखिल राज को सूचित किया,सूचना प्राप्त होते ही अखिल राज अपने गांव पचपत्रा रिविलगंज से ब्लड बैंक छपरा पहुँच अपने डोनर कार्ड से ब्लड उपलब्ध कराया। ब्लड उपलब्ध हो जाने के बाद मरीज के परिजन ने स्काउट गाइड संस्था को धन्यबाद दिया। वही स्काउट मास्टर अमन राज ने बताया कि जरूरमंदो के लिए स्काउट गाइड संस्था अपने सामर्थ्य के अनुसार हमेशा तत्पर रहती है। भारत स्काउट और गाइड सारण के जिला मुख्य आयुक्त हरेन्द्र प्रसाद सिंह, जिला संग़ठन आयुक्त(स्काउट) आलोक रंजन सहित सभी स्काउट गाइड सारण के पदाधिकारीयों ने डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप के कार्यो की सराहना की।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी