वार्ड सचिव ने लगाया आरोप सदस्य ने अपने दरवाजा पर लगाया नल जल का बोर्डिंग
- नलजल योजना को ले वार्ड सदस्य व सचिव हुए आमने सामने
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गड़खा (सारण)। प्रखण्ड के मोतीराजपुर पंचायत के वार्ड नंबर 7 रसीदपुर में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना को लेकर नल जल योजना का बोरिंग कराने मे अनियमितता बरतने की शिकायत वार्ड सचिव प्रकाश सिंह ने पंचायती राज्य जिला अधिकारी से शिकायत की है। आवेदन में कहा है कि वार्ड सदस्य द्वारा ग्रामीणों को डरा धमकाकर निजी फायदे व उपयोग के लिए अपने दरवाजे पर बोरिंग करा दिया गया। ग्रामीणों द्वारा गड़खा बीडीओ को आवेदन दिया गया परंतु वार्ड सदस्य द्वारा मनमानी करते हुए वार्ड सभा का आयोजन कर अपने दरवाजे पर बोरिंग कर दी गई।छाया प्रति डीएम और बीडीओ को भेजी गई।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली