बिजली की किल्लत झेल रहे उपभोक्ता सामान्य स्तिथि के लिए अभी कुछ दिनों का इंतजार करे: कनीय अभियंता
संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। विगत डेढ़ माह से झेल रहे उपभोक्ताओं को सामान्य स्तिथि में आने के लिये अभी कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा। इस बाबत बिधुत एसडीओ चंदन सिन्हा और कनीय अभियंता पवन कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि मांग के अनुरूप पावर सप्लाई नहीं होने की वजह से बनियापुर के कोल्लूआ और हरपुर पीएसएस से संचालित फीडरों में रोटेशन के अनुरूप विधुत आपूर्ति की जा रही है। पदाधिकारी द्वय ने बताया कि अमनौर ग्रिड में दोबारा से पानी प्रवेश कर जाने से उक्त ग्रिड से पूर्ण रूप से विधुत आपूर्ति बंद हो गई है। जिसके कारण बनियापुर के कोल्लूआ पीएसएस सहित कई अन्य ग्रिडों में व्यापक स्तर पावर की कटौती की गई है। जिसको लेकर रोटेशन के तहत बिधुत आपूर्ति की जा रही है। ताकि सभी फीडरों में उपभोगताओं को सामान्य रूप से बिजली मिल सके। संभवतः एक पखवाड़े में नियमित रूप से विधुत आपूर्ति बहाल होने की बात बताई जा रही है। इस दौरान एसडीओ श्री सिन्हा द्वारा उपभोक्ता से विपरीत परिस्थिति में संयम बरतते हुए धैर्य से काम लेने का अनुरोध किया गया है। मालूम हो कि बनियापुर और हरपुर पीएसएस में चैनपुर ग्रिड से विधुत आपूर्ति होती है। मगर अमनौर ग्रिड बंद होने के कारण चैनपुर से ही बाढ़ प्रभावित इलाकों मसलन मढ़ौरा, तरैया, अमनौर आदि जगहों पर विधुत आपूर्ति की जा रही है। जिससे बनियापुर में व्यापक स्तर पर बिजली की कटौती की गई है। हालांकि विकल्प के तौर पर एकमा ग्रिड से जोड़कर कोल्लूआ पीएसएस को चलाया जा रहा है। जिससे काफी हद तक उपभोक्ताओं को राहत मिली है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि