शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध, अर्द्धसैनिक बलों ने निकाला फ्लैग मार्च
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। थाना क्षेत्र के बंगाली पट्टी सहाजितपुर मरीचा सहित दर्जनों गावोंं में थानाध्यक्ष के नेतृत्व फ्लैग मार्च किया गया। जहां थानाध्यक्ष संजय प्रसाद ने बताया कि क्षेत्र में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की जा रही है। कोई भी शरारती तत्व किसी भी मतदाता को डराता धमकाता है तो अविलम्ब शख्त करवाई करते उसे जेल भेजा जाएगा। चुनाव आयोग के निर्देश के अनुरूप भयमुक्त व शांतिपूर्ण चुनाव होगा। इसके लिए हर चौक-चौराहों पर नाकाबंदी की जाएगी। हर बूथ पर अर्धसैनिक बलों को लगाया जाएगा। इस मौके पर पुलिस बल ने आम मतदाताओं से फीडबैक भी लिया। कहा कि मतदान प्रभावित करने वालोंं पर रहेगी पैनी नजर। वाहन जांच कार्य मेंं भी पुलिस बल लगी हुई है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी