मढौरा डीएसपी के नेतृत्व में मशरक बाजार में निकला फ्लैग मार्च

मशरक प्रखंड मुख्यालय बाजार में बिहार विधान सभा चुनाव को भयमुक्त, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर डीएसपी मढौरा इंद्रजीत बैठा एवं थानाध्यक्ष मशरक रत्नेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में अर्द्धसैनिक बल एसएसबी के जवानों ने देर संध्या फ्लैग मार्च निकाल लोगो मे आत्मविश्वास जगाया। मशरक अस्पताल रोड, माँ सिद्धिदात्री मंदिर चौक, महाबीर मंदिर मोड़, बस स्टैंड , यदु मोड़ , तरैया मोड़, स्टेशन चौक, स्टेशन रोड होते हुए मशरक तख्त गाँव सहित आसपास के इलाके में जवानों के साथ डीएसपी ने मार्च किया । जवानों को देख शाम होते ही शरारती तत्व रोड से नदारत दिखे । डीएसपी ने दुकानदारो एवं राहगीरों को भयमुक्त रहने की बात कहते हुए मास्क लगाकर ही बाजार में निकल कोरोना संक्रमण से बचने की सलाह दी । फ्लैग मार्च में कई अन्य पुलिस पदाधिकारी भी शामिल हुए।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम