कैश, दारू व असलहों की तलाश में जुटी मशरक थाना पुलिस
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा के द्वारा हर स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है। इधर चुनाव आयोग और सारण एस पी से निर्देश मिलने के बाद थाना क्षेत्र से गुजरने वाली दो एसएच-73 और 90 पर से गुजरने वाले छोटे बड़े वाहनों में कैश, दारू व असलसों को ढूंढने के लिए एसएसबी के जवानों के साथ जुट गयीं हैं। शुक्रवार को थाना पुलिस दारोगा संदीप कुमार और एसएसबी की संयुक्त टीम ने मशरक से गुजरने वाली दोनों सड़कों से गुजरने वाले वाहनों की तलाशी लेनी शुरू की। करीब 50 से अधिक की संख्या में सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं। जैसे ही कोई भी वाहन हाइवे सड़क से गुजरती है उसे रोक कर पांच-पांच के समूह में पुलिसकर्मियों की टीम गहनता से तलाशी ले रही है। मालूम हो कि चुनाव के दौरान प्रत्याशी धन और बल का इस्तेमाल कर चुनाव जीतने का प्रयास करते हैं। सड़क के माध्यम से रूपया, असलहे व दारू एक जगह से दूसरे जगह भेजे जाते हैं। ब्लैक मनी को भी इसी में खपाया जाता है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण