कबीर के भजनों से गूंजी नवादा की कबीरदास गाछी
के के सिंह सेंगर की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
एकमा (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के नवादा गांव स्थित कबीर दास गाछी (बगीचा) कबीर के भजनों से घंटों गूंजती रही। शनिवार को साप्ताहिक संगीत गोष्ठी में लोकगायक रामेश्वर गोप ने करीब आधा दर्जन भजन गीतों की प्रस्तुति कर पेड़ पौधों से घिरी प्राकृतिक वातावरण को सुवासित कर दिया। जो गुरु कृपा करे गीत से गोप ने गुरु वंदना की। राग मालकौश में छोटा ख्याल सियापति राम कृष्ण राधावर..की प्रस्तुति पर कार्यक्रम संचालक पटेल दास ने तबले पर संगत कर भाव विभोर कर दिया। कबीर की रचना ‘घरवा के सुध बिसरी ए परदेशी भंवरा, गाकर गायक गोप ने आयोजन की सार्थकता को रेखांकित किया। गोष्ठी में विचार रखते हुए डॉ. एसएन यादव ने कहा कि संत समागम का कोई विकल्प नहीं है। इस तरह के आयोजन से समाज में एकता व भाई चारा को बढ़ावा मिलता है। डॉ यादव ने कहा कि कबीर के भजन व उनकी क्रांतिकारी रचनाओं को घर-घर गाना बजाना और सुनना चाहिए। साथ ही इसे जीवन में अपनाना चाहिए। इस मौके पर रवीन्द्र सिंह, धनंजय राम, रवि यादव ने कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी