भयमुक्त माहौल प्रदान करने को लेकर बनियापुर थाना क्षेत्र में दर्जनों चिन्हित स्थलों पर अर्धसैनिक बलों द्वारा किया गया फ्लैगमार्च
संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। बनियापुर विधानसभा क्षेत्र में अगामी 03 नवम्बर को मतदान होनी है। जिसको लेकर पुलिस-प्रशासन अभी से ही काफी चौकस और सजग दिख रही है। मतदाताओं को डराने- धमकाने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है। इस दौरान मतदाताओं को भयमुक्त माहौल प्रदान करने को लेकर बनियापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर, भुषाव, हर्षपुरा, नगडीहा, सतुआ, चांदपुर सहित दर्जनों चिन्हित स्थलों पर स्थानीय पुलिस बल के साथ कदमताल करते हुए अर्धसैनिक बलों द्वारा फ्लैगमार्च निकाल मतदाताओं को बिना किसी प्रलोभन के भयमुक्त हो कर शांतिपूर्ण और स्वच्छ माहौल में मतदान करने अनुरोध किया गया।फ्लैगमार्च का नेतृत्व बनियापुर थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्र ने किया।थानाध्यक्ष ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे है।वही लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाकर मोटर वैकिल अधिनियम का उल्लंघन करने वाले लोगों का चालान काटा जा रहा है। साथ ही सूबे में पूर्णतः शराबबंदी के बाद भी शराब का कारोबार करने वाले धंधेबाजों के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।


More Stories
जिला के 21 पैक्सों को बकाया चावल जमा कराने के लिये 27 जुलाई तक दिया गया मौका, सीएमआर जमा नहीं करने पर इन पैक्सों पर होगी दर्ज प्राथमिकी, बकाया वसूली के लिये होगा नीलाम पत्र वाद दायर
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने दिलीप प्रभाकर, पंचायत व बूथ स्तर पर बनेगी की कमिटी
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश