एक दशक से ज्यादा समय से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को पुलिस ने गिरफ़्तार कर भेजा जेल
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। बिगत एक दशक से ज्यादा समय से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को बनियापुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के तहत गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी थाना क्षेत्र के पिठौरी तख्त टोला निवासी 60 वर्षीय सुदामा सिंह है। जो एक दशक से फरार चल रहे थे। जिनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कई दिनों से प्रयासरत थी।इधर महिला उत्पीड़ण सहित कई कुछ अन्य धाराओं में बिगत चार वर्षों से फरार चल रहे कांड के नामजद अभियुक्त पिरौटा निवासी सुनील साह को भी गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया गया।थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना कांड संख्या 331/16 में सुनील साह चार वर्षो से फरार चल रहे थे। पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाकर फरार वारंटियों और कांड में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी किये जाने से वारंटियों में हड़कंप मचा है।


More Stories
जिला के 21 पैक्सों को बकाया चावल जमा कराने के लिये 27 जुलाई तक दिया गया मौका, सीएमआर जमा नहीं करने पर इन पैक्सों पर होगी दर्ज प्राथमिकी, बकाया वसूली के लिये होगा नीलाम पत्र वाद दायर
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने दिलीप प्रभाकर, पंचायत व बूथ स्तर पर बनेगी की कमिटी
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश