मदारपुर पंचायत मे दुबारा आई विनाशकारी बाढ़ से गांव के लोगों का जीना हुआ मुश्किल, प्रशासन से मिल रहा केवल आश्वासन
मृतुंजय तिवारी की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
भेल्दी (सारण)। जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के मदारपुर पंचायत मे दुबारा आई विनाशकारी बाढ़ ने गांव के लोगों का जीना मुश्किल कर दिया बाढ़ के पानी गोशी छपरा गांव की दो से तिन फिट पानी सड़कपर बह रहे हैं लेकिन प्रशासन की लापरवाही सामने आ रही है ग्रामीणों ने आवागमन के लिए चचरा का पुल बनाकर आवागमन कर रहे थे लेकिन प्रशासन ने उसे हटाकर वहां सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू किया लेकिन डेढ़ माह के अंदर 10 फीट गड्ढा भरने में अधिकारी फेल साबित हो रहे हैं आज सुबह ही बड़े हादसा होने से टल गया उसी गांव के एक युवक पानी में गिर गए पानी के बहाव में बह गए लेकिन कुछ युवकों ने शोर मचाया शोर सुन कर ग्रामीणों ने उस युवक की जान बचाई इस गांव के में मुख्य मार्ग पर तीन से 4 फीट पानी बह रहा है तथा दूसरे मार्ग ध्वस्त हो गया है लेकिन आला अधिकारी आश्वासन के सिवाय कुछ भी नहीं कर रहे हैं आज ग्रामीण ऊग होकर प्रदर्शन किए जिसमें ग्रामीणों में मुखिया बैजनाथ तिवारी शत्रुघ्न तिवारी संत तिवारीअजित उपधाया जितेन्द्र कुमार पंकज सेठ धनी सेठ जोधा साह चूननु तिवारी राजीव महतो टमाटर लाल अमन तिवारी गली साह आदि लोग उपस्थित थें।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि