चोरों का तांडव: गड़खा में अलग-अलग जगहो पर एक घर और दो दुकानों में आभूषण और लाखों की चोरी
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गड़खा (सारण)। थाना क्षेत्र में एक बार फिर चोर सक्रिय हो गए हैं। चुनाव को लेकर जहां पुलिस मुस्तैद है वहीं दूसरी ओर चोरी की वारदात ने पुलिस के नाकामी को पुनः सामने ला दिया है। एक माह पहले ही लगातार मीठेपुर पंचायत के ही आधा दर्जन घरों में चोरी होने से लोगों में आक्रोश व्याप्त था। पुनः एक बार चोरी की घटना से लोग आक्रोशित हो गए हैं।बीती रात मीठेपुर गांव में घर एवं गड़खा बाजार में बसन्त रोड तथा हकमा रोड में दो दुकानों में चोरी हो गई। इस संबंध में पीड़ितों ने थाने में आवेदन दिया। जिसमें मीठेपुर निवासी पंछी राय ने कहा कि पुत्री की शादी के लिए घर में रखे एक लाख रुपये नगद और 11 थान सोने और चांदी का गहना एवं 25 पीस में साड़ी समेत अन्य बहुमूल्य सामानों की चोरी हो गई। आवेदन में कहा कि घर के सभी सदस्य खाना खाकर सो गए थे। तभी अज्ञात चोरों ने घटना को अंजाम दिया रात में जब मैं बक्सा का टूटा एवं सामान बिखरा देखा तो चिल्लाया मेरा बेटा चंदन कुमार और अन्य परिजन आए।वही गड़खा बसंत रोड निवासी मनोज सिंह ने बताया कि उनका मकान में स्थित दुकान से चोरों ने सीढ़ी के सहारे घुस कर दो रूम एवं दुकान को तोड़कर समान बेचकर गल्ले में रखें करीब 25 हजार रुपये नगद और हॉर्लिक्स और कंप्लेन एवं कीमती सामान चोरी कर ली। इसके साथ ही हकमा रोड में एक मिठाई दुकान से 2 हजार रुपये और मिठाई चुरा ली गई।थानाध्यक्ष अमृतेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं।


More Stories
जिला के 21 पैक्सों को बकाया चावल जमा कराने के लिये 27 जुलाई तक दिया गया मौका, सीएमआर जमा नहीं करने पर इन पैक्सों पर होगी दर्ज प्राथमिकी, बकाया वसूली के लिये होगा नीलाम पत्र वाद दायर
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने दिलीप प्रभाकर, पंचायत व बूथ स्तर पर बनेगी की कमिटी
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश