गड़खा से पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी और अमनौर से पूनम राय लड़ेंगी जाप से
- पूनम राय कुछ माह पहले बसपा छोड़ आई थी राजद में टिकट नहीं मिला तो दिया इस्तीफा
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। नामांकन शुरू है। पार्टियों में फेरबदल भी शुरू हो चुकी है। ऐसे में राजद ने गड़खा के सिटिंग विधायक सह पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी का टिकट काटकर सुरेंद्र राम को दे दिया। मुनेश्वर चौधरी ने पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी में शामिल हो गए।वो गड़खा से पांच बार विधायक बन चुके हैं। वही अमनौर विधानसभा की महिला नेत्री पूनम राय पिछले कुछ दिनों पहले बसपा छोड़कर राजद में शामिल हुई थी। पर सुनील राय को टिकट मिलने के बाद इस्तीफा देते हुए जाप में शामिल हो गई। पूनम राय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि राजद ने महिलाओं का अपमान करते हुए दबंग को टिकट दे दिया है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी