राजद नेता तेजस्वी यादव तथा तेज प्रताप यादव ने सारण के समाजसेवी सुधांशू रंजन को उनके 33 वें जन्म दिन की दी शुभकामना
संजीव कुमार शर्मा की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राजद नेता तेजस्वी यादव तथा तेज प्रताप यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर बुलाकर सारण के समाजसेवी सुधांशू रंजन को उनके 33 वें जन्म दिन की शुभकामना दी। सुधांशू रंजन ने बताया कि वे मांझी के रामघाट पर आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने गए थे। रामघाट पर मौजूद संत रामप्रिय दास जदयू नेता सुनील सिंह अरविंद सिंह नीतू सिंह संजीव शर्मा परमहंस साह गोंड़।मुखिया। तथा कृष्णा सिंह पहलवान आदि अनेक शुभचिंतकों ने सुधांशू रंजन को भेंट देकर सम्मानित किया। इस बीच राजद नेता के बुलावे पर वे पटना चले गए जहां नेताद्वय ने अंगवस्त्र से सम्मानित कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामना दी। उधर मढ़ौरा के निवर्तमान विधायक जितेंद्र कुमार राय ने पटना स्थित आवास पर समारोह आयोजित कर सुधांशू रंजन का जन्म दिन मनाया। कल दिन भर विभिन्न दलों के नेताओ व शुभचिंतकों ने उनसे मिलकर आठ सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें जन्मदिन की शुभकामना दीं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा