सरकार के नीतियों के खिलाफ हाई कोर्ट जाएंगे वित्त रहित शिक्षक
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। शनिवार को एस डी एस कॉलेज, छपरा में जिले के सभी वित्तरहित कालेजों के प्राचार्यो की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई । जिसमें सारण जिले के सभी प्राचार्यो तथा उनके शिक्षक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में अनुदान नहीं वेतनमान फोरम के प्रांतीय संयोजक प्रो रौशन सिंह की मौजूदगी में जिला संयोजक प्रो रंजय कुमार सिंह के आवाह्न पर बैठक आयोजित किया गया था। बैठक का मुख्य मुद्दा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा वित्तरहित संस्थाओं के संबद्धता को लेकर है, जिसमें वक्ताओं ने महाविद्यालयों की संबद्धता को 31-12-20 तक ही बहाल रखने को लेकर काफी विरोध जताया। सभी लोगों ने वर्तमान सरकार के विरोध में विचार रखे। वक्ताओं ने सरकार के निर्णय के विरोध में हाई कोर्ट जाने की बात एक स्वर से कही। बैठक में न्यायिक प्रक्रिया के संचालन हेतु एक कमिटी का गठन किया गया।इस कमिटी में प्राचार्य एवं उनके प्रतिनिधि शामिल किए गए। कमिटी मे प्रो सुबोध कुमार सिंह, कन्हैया सिंह, मनोज कुमार सिंह, एस टी डी घुरापाली कॉलेज, मनोज सिंह,प्रचार्य, एस डी एस कॉलेज, छपरा ,हरेंद्र कुमार सिन्हा, प्राचार्य, मांझी कॉलेज, सिद्धार्थ जी,प्राचार्य पी ऐन सिंह कॉलेज, छपरा, शशि भूषण गुप्ता टी पी एस कॉलेज ,छपरा को रखा गया है। उपस्थित सभी सदस्यों ने ध्वनि मत से सरकार के विरुद्ध कोर्ट जाने की बात कही। बैठक में प्रो प्रियेश सिंह ने सभी प्राचार्यो से एकजुटता दिखाने एवं वित्तरहितों के मुद्दों पर सरकार के विरुद्ध मतदान करने की अपील की।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी