केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन पर शोक सभा आयोजित
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
दाउदपुर (सारण)। लोकजनशक्ति पार्टी के संस्थापक व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन पर दाउदपुर स्थित शहीद स्मारक स्थल परिसर में राजद नेता कन्हैया यादव की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित की गई।दिवंगत नेता के आकस्मिक निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा करते हुए कहा कि भले ही वह हम सभी के बीच नहीं रहे। लेकिन देशहित में किया गया उनका एक-एक योगदान भुलाया नहीं जा सकता है। वह सच्चे अर्थों में समाज के गरीब दलित व शोषित पीड़ितों के अवाज थे। आज सम्पूर्ण राष्ट व समाज ने एक ईमानदार, सुयोग्य कर्मठ व सच्चे पथ प्रदर्शक राष्ट्रभक्त नेता को खो दिया है। जिसकी भरपाई कदापि सम्भव नहीं है।शोकसभा में स्मारक समिति के सचिव सुमन गिरि, कामरेड अरुण कुमार, समाजसेवी मुक्ति नाथ यादव, तारकेश्वर प्रसाद,परमात्मा राम, मदन महतो, संजीत कुमार राम, सोनू मांझी, कालदेव प्रसाद, सुनील यादव, इंद्रदेव प्रसाद आदि अन्य लोग शामिल थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी