खैरा थाने में संपन्न हुई शांति समिति की बैठक
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
नगरा (सारण)। खैरा थाना प्रांगण में नगरा प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीनिवास एवं थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह द्वारा दुर्गा पूजा के मद्देनजर संयुक्त रूप से शांति समिति की बैठक की गई । बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से बताया कि कोविड-19 के मद्देनजर गृह मंत्रालय द्वारा दिए गए अनुदेशकों का पालन करना अनिवार्य है जिसमें पंडाल , डीजे तथा किसी भी प्रकार का फंक्शन दुर्गा पूजा में नहीं किया जाएगा। सिर्फ पूजा किया जाएगा । इस अवसर पर दोनों पदाधिकारियों ने कहा कि हर हाल में सौहार्द पूर्ण एवं शांतिपूर्ण तरीके से पूजा करनी है इस संदर्भ में किसी भी प्रकार का राजनीति नहीं होना चाहिए तथा आपसी भाईचारे के साथ पूजा करनी है । दोनों पदाधिकारियों ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर भी नजर रखी जा रही है कि किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी उत्पन्न ना हो सके। इस अवसर पर थाना क्षेत्र के पशुपति नाथ सिंह , पूर्व सरपंच नंदलाल प्रसाद, सरपंच मालती देवी, राजेंद्र प्रसाद , महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष उर्मिला सिंह , जहीरूद्दीन खान, परमानंद यादव, पूर्व मुखिया अनिल सिंह, नगर प्रखंड के उपप्रमुख अखिलेश्वर सिंह एवं थाना क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी